शाहरुख खान का बढ़ा जलवा फिल्म ‘जवान’ की कमाई पहुंची 500 करोड़ पार
हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख़ की जवान ने अलग अलग भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्ज़न को मिलाकर 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं विदेशों से हुए ग्रॉस कलेक्शन को देखे तो 907.54 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। जवान फिल्म पर हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की उम्मीद लगाई जा रही है। शाहरुख़खान भारत के वो एकमात्र ऐसे सुपरस्टार बनने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में दी हैं। भारत के सिनेमा में ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फील है। पठान फिल्म से किंग खान ने कमाई का रिकॉर्ड बनाया और ‘जवान’ से खुद ही तोड़ने जा रहे हैं।
‘जवान’ फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 14 दिनों में 458.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सोमवार को फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपए और मंगलवार को फिल्म ने 12.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। गणेश चतुर्थी के दिन छुट्टी होने की वजह से भी उसका फायदा ‘जवान’ को मिला। बुधवार को फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
‘जवान’ के तमिल और तेलुगु वर्ज़न को मिलाकर लगभग 53.45 करोड़ रुपए की बम्पर कमाई की है। भारत सिनेमा की यह वो पहली हिंदी फिल्म है, जिसने साउथ इंडियन मार्केट से 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है।
1 – हिंदी वर्ज़न- 457.59 करोड़ रुपए
2 -तमिल-तेलुगु वर्ज़न- 53.45 करोड़ रुपए
टोटल- 512.04 करोड़ रुपए
इसके अलावा ‘जवान’ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। सबसे कम समय में 450 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब तक ये रिकॉर्ड सनी देओल की ‘गदर 2’ के नाम था। सबसे तेज़ी से 450 करोड़ रुपए के पार जाने वाली टॉप चार फिल्मों के बारे में आप नीचे पढ़िए।
1– जवान- 13 दिन में 457. 59 करोड़ रु
2– गदर 2- 17 दिन में 456.05 करोड़ रु
3– पठान- 18 दिन में 459.25 करोड़ रु
4– बाहुबली 2- 20 दिन में 453.95 करोड़ रु
इस सप्ताह के अंत तक ‘जवान’ के हिंदी वर्ज़न के भी 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन के कयास लगाए जा रहे है।वही ‘पठान’ के हिंदी वर्ज़न ने 524 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म के सभी वर्ज़न ने भारत से कुल 543 करोड़ रुपए की बम्पर कमाई की थी। शाहरुख खान की जवान फिल्म का भविष्य अब आने वाली नई फिल्मों की क्वॉलिटी पर निर्भर करेगा।