जाने किसा राज्य में कितनी हुई ‘ग़दर 2’ की बम्पर कमाई, पंजाब रहा इस नंबर पर
पिछले दिनों रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने ताबड़ तोड़ कमाई करी है। भारत सहित विश्वभर में इस फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े है। आइये जानते है ग़दर 2 ने किस राज्य में कितनी कमाई की है और पंजाब इस आकड़े में कितने नंबर पर है।
ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है ये तो हम सभी जानते है और शाहरुख़ खान की जवान फिल्म के बाद भी ग़दर 2 फॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है और ऐसे ही बम्पर कमाई कर रही है। पाकिस्तान स्टोरी की इस फिल्म को देखने के लिए अब भी सिनेमा घरों में भीड़ लगी हुई है।
नंबर वन पर है ये राज्य
ग़दर 2 ने सबसे ज्यादा मायानगरी मुंबई में देखा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ग़दर 2 ने मुंबई में 143 करोड़ रूपए का बम्पर कलेक्शन किया है। इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी ग़दर 2 ने 126 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की है। आपको जानकारी हो की यूपी में ग़दर 2 को टेक्स फ्री भी किया गया है।
किस राज्य में कितनी हुई कमाई
1- मुंबई – 143 करोड़ रूपए
2- दिल्ली, यूपी – 126 करोड़ रूपए
3- पंजाब – 65.40 करोड़ रूपए
4- सीपी – 27 करोड़ रूपए
5- सीआई – 16.98 करोड़ रूपए
6- राजस्थान – 28.08 करोड़ रूपए
7- बिहार, झारखण्ड – 21.6 करोड़ रूपए
8- असम – 10.08 करोड़ रूपए
9- उड़ीसा – 8.70 करोड़ रूपए
10– तमिलनाडु, केरल – 2.89 करोड़ रूपए
ग़दर 2 ने कुल कमाई की
ग़दर 2 को रिलीज़ हुए आज 40 दिन हो चुके है। इस 40 दिनों में गदर 2 में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 521.02 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई कर ली है। सनी देओल की इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो ग़दर 2 लगभग 681 रुपये का बम्पर कारोबार कर लिया है।