कुली बने राहुल गांधी, पहनी यूनिफॉर्म, सिर पर उठाया सामान आनंद विहार ISBT पहुंचकर कुलियों से मिले, उनकी परेशानियां पूछीं
भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते है। राहुल गांधी गुरुवार सवेरे दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे और कुलियों से मिले। राहुल ने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और उनका बैज भी लगाया इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया। इस दौरान उनके साथ मौजूद कुली राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और सभी से उनकी परेशानियों के बारे में बात करी।
इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया..
‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है’
लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियां सुन रहे राहुल
पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी परेशानियों के बारे में बात कर रहे हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर, मोटर मेकैनिक, गरीब मज़दूर, चॉकलेट फैक्ट्री और किसान के साथ खेत में धान बीजते नजर आये है।