तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद्रशेखर राव पर दिए बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। अब मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने कहा है कि मैंने तो पहले ही कहा था और आज मोदीजी ने उसे खुलेआम कबूल भी लिया है।
तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी के के चंद्रशेखर राव पर दिए बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। पीएम मोदी ने रैली में दावा किया था कि KCR ने उनसे NDA में जुड़ने का अनुरोध किया था लेकिन, उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकारा नहीं था। अब प्रधानमंत्री के इस बयान पर राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने तो पहले ही कहा था, आज मोदी जी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया है।
इस पूरे राजनीतिक घमासान की शुरुआत मंगलवार को तब शुरू हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर 2020 में एनडीए में शामिल होना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब बीजेपी ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत थी। इस चुनाव से पहले वह एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करते थे, लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया था”
सूत्रों के हवाले से, पीएम मोदी और केसीआर के बीच कड़वाहट इसलिए भी जगजाहिर है क्योंकि पीएम मोदी के कई बार तेलंगाना पहुंचने के बाद केसीआर एक बार भी उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे। केसीआर के तेलंगाना में पीएम मोदी के किसी भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
इस पर राहुल गांधी बोले
इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर चुटकी ली है। उन्होंने X पर लिखा, “जो मैंने कहा था आज मोदी जी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया – BRS मतलब BJP Rishtedaar Samiti। BJP-BRS की Partnership ने पिछले दस सालों में तेलंगाना को तबाह कर दिया है। लोग समझदार हैं और इनका खेल समझ गए हैं – इस बार वो इन दोनों को ठुकरा कर कांग्रेस की 6 गारंटी वाली सरकार बनाएंगे।”
मोदी पर केसीआर के बेटे का तीखा बयान
पीएम मोदी के इस बयान पर केसीआर ने तो खुलकर कुछ नहीं बोला लेकिन, BRS पार्टी की तरफ से KCR के बेटे KTR ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। तेलंगाना के मंत्री और केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी पर उनके इस दावे को लेकर निशाना साधा कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा (एनडीए) में शामिल होने का अनुरोध किया था। केटीआर ने इसे ‘कोरा झूठ’ कहा और पीएम मोदी आलोचना की कि उन्हें फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए। केटीआर ने कहा, ”वह (पीएम मोदी) एक महान पटकथा लेखक और कहानीकार बनेंगे और ऑस्कर पुरस्कार भी जीत सकते हैं।”