इजराइल-फिलिस्तीन विवाद बदला तबाही में, इजरायल ने लिया सबसे भीषण ‘इंतकाम’, हमास इंटेलिजेंस चीफ का उड़ाया घर, जानिए क्या है इजराइल-फिलिस्तीन विवाद?
जानिए क्या है इजराइल और फिलिस्तीन के बिच का विवाद, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई लगभग 100 साल पुराणी है. यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर अपना पूर्ण दावा जताता है. वहीं, इजरायल, येरुशलम से अपना दावा छोड़ने को कभी भी राजी नहीं हुआ. लेकिन अमेरिका, सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता करवाकर इजराइल को मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बीच इजराइल पर हुआ ये बड़ा हमला दुनिया में महायुद्ध की आशंका को और बढ़ा देता है.
हमास ने इजराइल पर हमला किया है इसमें सैकड़ो लोगो की जान चली गई. जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी हमास पर भयंकर हमला करके हमास को चौका दिया है. हमले के बाद इजरायल चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहा है. इस बीच, हमास इंटेलिजेंस चीफ के घर पर भी हवाई हमला हुआ है.
इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा
हमास के हमले के जवाब में इजराइल सेना ने भी हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई छेड़ दी है. इजराइल ने हमास आतंकी समूह और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया और हमास के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई के ऐलान की घोसणा कर दी है और कहा है कि घुसपैठ करने वाले हमास आतंकियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास ने हमला करके एक बहुत बड़ी और गंभीर गलती की है, उसने इजराइल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है. घुसपैठ के हर स्थान पर आईडीएफ के जवान दुश्मन से लड़ रहे हैं. मैं सभी नागरिकों से होम फ्रंट कमांड के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं. इजराइल इस युद्ध में जीतेगा.
हमास इंटेलिजेंस चीफ के घर पर एयर स्ट्राइक
हमास आर पार की लड़ाई के ऐलान बाद इजराइल की सेना ने हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर एयर स्ट्राइक करके घर को तबाह कर दिया है. इजराइल की सेना ने गाजा में हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर इजराइल के फाइटर जेट्स ने बमबारी की है. इजराइल सेना की तरफ से जारी वीडियो में एयर स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग में धमाका होता दिख रहा है.
आतंकियों के कई ठिकाने किए तबाह
इजराइल सेना किस तरह हमास को हमले का करारा जवाब दे रही है, उसका वीडियो जारी किया गया है. गाजा पर हवाई हमले के वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह इजरायली सेना हमास के आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है. इजराइल सेना की जवाबी कार्रवाई में अकेले गाजा में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इजराइल पर सबसे भीषण हमला
जान लें कि हमास ने इजराइल पर अब तक सबसे भीषण हमला किया है. हमास के लड़ाकों ने जल-थल और नभ तीनों जगहों से इजराइल को निशाना बनाया जिसमें इजराइल के 350 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग बंधक भी बनाए गए हैं.
हमास के मिलिट्री कमांडर का ऐलान
इसी बिच, हमास के मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दाएफ ने इजराइल के खिलाफ हमलों को आखिरी जंग करार दिया है. मोहम्मद दाएफ ने कहा कि हमने ऊपरवाले की मदद से इसे खत्म करने का फैसला किया है, ताकि दुश्मन समझ सके कि जवाबदेह ठहराए बिना विनाश करने का समय खत्म हो गया है. हम ‘अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन’ की शुरुआत की घोषणा करते हैं.