Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन की शादी काफी चर्चा में छाई हुई है आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से शादी की औरउनकी शादी के प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार्स का काफी जमावड़ा रहा सभी ने शादी में खूब एंजॉय किया और प्री-वेडिंग प्रोग्राम से लेकर शादी तक की सभी रस्मों में सभी ने खूब एंजॉय किया और अपनी-अपनी रस्में निभाई।
सैफ ने निभाया जीजा का फर्ज

शादी के कई फोटोज वायरल हो रही है इसमें से एक फोटो में सैफ अली खान जीजा का फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं. वो लड़की वालों का स्वागत करते दिखे जिसमे उन्होंने बरातिओं का माला पहनाकर स्वागत किया और इस दौरान सैफ अली खान ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद वो पहली बार घर के किसी प्रोग्राम में शामिल हुए थे।
आलिया-रणबीर ने छुए पैर

वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने संगीत,मेहंदी और शादी में शिरकत की मेहंदी में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं इस फंक्शन की कुछ फोटोज वायरल हो रहीं है इसमें वो कुर्सी पर बैठे अपने सभी बड़ों के पैर छूती और गले लगती नजर आ रही हैं. रणबीर कपूर भी सभी के पैर छूते दिख रहे हैं।
पीले रंग का शरारा सूट पहने दिखी आलिया
मेहंदी फंक्शन में आलिया पीले रंग का शरारा सूट पहने दिख रही थी उन्होंने चोटी से के साथ अपना लुक कंप्लीट किया और इस लुक में वो बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं शादी के लिए आलिया ने पिंक रंग की साड़ी पहनी थी इस साड़ी में आलिया बेहद सुन्दर लग रही थीं उन्होंने हेयर बन और नो मेकअप लुक रखा था जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं।
वहीं करीना की बात करें तो वो शादी में लाल रंग की साड़ी में नजर आई जिसमें करीना ने अपनी साड़ी के साथ सिंदूर लगया था।