Apple iPhone 12 पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, आमतौर पर कम्पनिया दिवाली पर ऐसे ऑफर लेकर आती है लेकिन एप्पल ने दिवाली से पहले ही ऑफर शुरू कर दिया है, ऐसे में ग्राहकों के पास बड़ी बचत करने का सुनहरा मौका है.
वैसे तो समय समय पर iPhone मार्केट में अपने लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करता रहता है, चाहे बात iPhone 14 की हो या अभी फ़िलहाल में ही लॉन्च हुए iPhone 15 की हो लेकिन जो क्रेज iPhone 12 का है वो हमेशा बरकरार रहने वाला है. iPhone 12 की कुछ खाश वजह ही इसको खाश बनाती है और तभी अब तक ग्राहक इसे धड़ल्ले से खरीदते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स को भी इन मॉडल्स से कड़ी टक्कर मिलती है. इस बात को समझते हुए अब फ्लिपकार्ट भी iPhone 12 मॉडल पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. ये डिस्काउंट ऑफर इतना तगड़ा है कि ग्राहक इसमें काफी भारी बचत कर सकते हैं.
यहां मिल रहा है iPhone 12 पर तगड़ा डिस्काउंट
आज का जमाना डिजिटल का है सभी लोग अपने काम डिजिटल माध्यम से करना ज्यादा पसंद करते है। वही ऑनलाइन सामान खरीदने की बात करे तो Flipkart सबसे पहले पसंद की जाने वाली वेबसाइट है जहा से लोग सामान खरीदना पसंद करते है जी है अब आप iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वाले मॉडल को भी Flipkart पर भरी डिस्काउंटेड प्राइज पर खरीद सकते हैं. Flipkart पर सेल खत्म होने के बाद भी ग्राहक इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ये 49,900 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि 19 परसेंट डिस्काउंट के साथ ग्राहक इसे महज 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
एक्सचेंज ऑफर में पाए और भी डिस्काउंट
iPhone 12 की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. iPhone 12 को और सस्ते में खरीदने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा जिसके बदले में आपको 35,599 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
iPhone 12 के फीचर्स जो बनाते है इसे खाश
इस डील में iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है जो A14 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 12 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वॉरन्टी भी दी जाएगी.