भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत, इबकी बार भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया; रोहित-अय्यर का अर्धशतक
India Vs Pakistan Highlights: भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार विजय हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को भी हरा दिया है। इस मैच को जितने के बाद अब भारत के तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में खेलेगी।
भारत की धमाकेदार जीत
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, पाकिस्तान को 191 रन पर निपटाया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया है।पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम बरकार रखा भारत की यह आठवीं जीत
टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम बरकार रखा भारत की यह आठवीं जीत है। अब तब भारत पाकिस्तान से किसी भी मैच में इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।