इजरायल और फिलिस्तीन के बिच 35 एकड़ भूमि को लेकर चल रहे विवाद के बाद हुई भीषण लड़ाई में भारत ने अपना समर्थन इजरायल को दिया, भारत के इजरायल को समर्थन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन.
इजरायल और फिलिस्तीन के बिच 35 एकड़ भूमि को लेकर चल रहे विवाद के बाद हुई भीषण लड़ाई में भारत ने अपना समर्थन इजरायल को दिया है. इस लड़ाई को लेकर अब भारत के कुछ शहरों में इजरायल के विरोध और मुस्लिम आतंकी संगठन हमास के समर्थन में प्रदर्शन किए गए. इस संबंध में SIO इंडिया 13 अक्टूबर को देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है. यह प्रदर्शन फिलिस्तीन की आजादी के समर्थन में किया जायेगा.
मुस्लिम संगठन हमास और इजरायल जंग को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. इस जंग में इजरायल का दावा है कि जंग की इस स्थिति में 80 देश उनके समर्थन में हैं. इस बीच भारत के दो बड़े शहरों चेन्नई और कोलकाता में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए. वहीं, 13 अक्टूबर को एसआईओ इंडिया नामक संगठन इजरायल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है.
चेन्नई में हुआ विरोध प्रदर्शन
चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम नामक संगठन फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है और इसके द्वारा लगातार फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल के हमले के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
कोलकाता में हुआ विरोध प्रदर्शन
कोलकाता शहर में माइनॉरिटी यूथ फोरम के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन की आजादी के बैनर हाथ में लेकर लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. इस संगठन का कहना है कि भारत को इस मसले पर निष्पक्ष रहना चाहिए. भारत को आंख बंद करके इजरायल का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे.
13 अक्टूबर को देशभर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
इस संबंध में एसआईओ इंडिया 13 अक्टूबर को देशभर में फिलिस्तीन के समर्थन में अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शन करने जा रहा है. इस संबंध में संगठन का कहना है कि जैसा कि हम वाकिफ हैं कि फिलिस्तीन पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है. गाजा पट्टी को दी जाने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं पानी, रासन व् रोजमर्रा की सभी चीजें रोक दी गई हैं. यह सही समय है कि हम फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े हों और इजरायल के आतंक के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. हमें दुआओं या फिर हरसंभव तरीके से फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए. हम इंडिया विद फिलिस्तीन कैप्शन के तहत शुक्रवार को फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े होंगे.
बता दें कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध का गुरुवार को छठा दिन हो चूका है. 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से हजारों की गिणती में रॉकेट की झड़ी लगा दी थी. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने इजरायल पर गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 7,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में अब तक दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत होने की खबर है.
दो खेमों में बटें दुनिया के देश
हमास और इजरायल जंग को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई है. इजरायल ने दावा किया है कि इस जंग की स्थिति में 80 देश उनके साथ खड़े हैं.