हमास के 1700 ठिकाने बुरी तरह तबाह, 704 की मौत हो चुकी है मोत, गाजा पट्टी पर तीन ओर से पिछले 72 घंटे से इजरायली एक्शन जारी, जानिए कितनी तबाही
इजरायल ने गाजा पट्टी को चारो तरफ से घेरने के आदेश के बाद इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी को तीन ओर से घेर लिया है, और रोजमर्रा की सभी जरूरी सप्लाई बंद कर दी गई है. इजरायल ने अब तक तीन लाख सैनिको को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है. इजरायल के हमास पर किए गए ताबड़तोड़ हमले में अबतक 500 आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं.
इजरायल आतंकी संगठन हमास के हमले का लगातार जवाब दे रहा है. हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद से इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी में पिछले 72 घंटे से लगातार बमबारी कर रही है. इजरायली बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है. बड़ी बड़ी इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं. इजरायल ने गाजा में 1707 टारगेट्स को तबाह कर दिया. इसमें हमास के 475 रॉकेट सिस्टम, 73 कमांड सेंटर शामिल हैं. इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते थे. इसके अलावा 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया जहा पर हमास के आतंकी रहते थे. फिलिस्तीन के मुताबिक गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं.
आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक 20 मिनट में 7000 रॉकेट दागे थे. हमास के इस हमले में करीब 900 नागरिक मारे गए हैं. इसमें 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि जंग की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि वे इस हमले का ऐसा जवाब देंगे कि हमास की पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. इसके बाद इजराइली सेनाओं ने जबरदस्त पलटवार किया. इजरायल ने हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. हमास के करीब 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
गाजा पट्टी की घेराबंदी के आदेश
इजरायल के रक्षामंत्री ने गाजा पट्टी की चारो तरफ से घेरने के आदेश के साथ बिजली, भोजन, पानी सहित सभी जरूरी सप्लाई बंद करने के आदेश दिए है. इजरायल ने 3 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात कर दिया है. खबर है कि फिलिस्तीन की तरफ से अभी भी हमास के आतंकी इजरायल में घुस रहे हैं. इजरायल के हमास पर किए गए ताबड़तोड़ हमले में अबतक 500 आतंकी मारे जा चुके हैं.
तीनों तरफ से हमला जारी
इजरायल की तीनों सेनाएं गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास पर तीनों तरफ से निशाना साध रही हैं. जहां इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रही है. इस बमबारी में कई मस्जिद, रिफ्यूजी कैंप, हमास कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर पर भी बम बरसाए गए. इजरायल ने गाजा पट्टी में सैकड़ों बहुमंजिला इमारतों को तबाह कर मिटटी में मिला दिया है. इजरायली सेना के जवान गाजा पट्टी की ओर आगे बढ़ चुके हैं. कई इलाकों में घर घर जाकर तलाशी ली जा रही है. इतना ही नहीं हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को भी छुड़ाने की कोशिश जोरो पर की जा रही है. इजरायली नौसैनिक समुद्र के रास्ते गाजा पट्टी में घुसने की तैयारी कर रहे हैं.
60 से 65 लड़ाकू विमान कर रहे बमबारी
इजरायली एयरफोर्स के 60 से 65 लड़ाकू विमान हमास पर बमबारी कर रहे हैं. इजरायली एयरफोर्स ने अब तक कई चरणों में गाजा पट्टी पर जबरदस्त हवाई हमले किए है. इस दौरान 1700 टारगेट्स को निशाना बनाया गया. युद्ध की शुरुआत से अब तक इजरायली वायुसेना के विमानों ने गाजा पट्टी पर लगभग 1,000 टन से अधिक बम बरसाए हैं.
अमेरिका उतरा इजरायल के समर्थन में
हमास से जंग के बीच पर पॉवर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का सपोर्ट किया है. उन्होंने अमेरिकी सेना को इजरायल बॉर्डर पर भेजने का दिया है. अमेरिका का जंगी बेड़ा जैसे ही पहुंचेगा, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एक साथ दर्जनों लड़ाकू विमानों से हवाई हमले किए जा सकते हैं.
अमेरिकी रॉष्ट्रपति का बड़ा फैसला
अमेरिकी रॉष्ट्रपति ने USS गेराल्ड R.Ford युद्धपोत को भी भेजने का फैसला किया है, ये अमेरिका का सबसे एडवांस युद्धपोत हैं, जिसमें न्यूक्लियर मिसाइल से लैस फाइटर प्लेन मौजूद रहते हैं, इसके साथ ही 5000 हजार अमेरिकी सैनिक की टुकड़ी रहती है. इस वॉर शिप की सबसे बड़ी खूबी ये है कि हर 6 मिनट पर अपने दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले कर सकता है. मतलब युद्धपोत भेजने के पीछे अमेरिका का संदेश साफ है, अगर इस जंग में इजरायल के खिलाफ कोई और देश शामिल होता है, तो खौफनाक परिणाम भुगतने होंगे.