सोशल वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर को तगड़ा झटका दिया है. अब यूजर ट्विटर को इसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे, ऐसा ना करके यूजर्स सिर्फ कंटेंट को देख पाएंगे और उसे सिर्फ रीड ही कर पाएंगे.
ट्विटर ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में नए उपयोगकर्ताओं के लिए 1 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लेना शुरू कर दिया है, ट्विटर ने इसका उद्देश्य बॉट्स से लड़ना बताया है. बता दें कि ट्वीट करने, रिप्लाई देने, रीट्वीट करने और लाइक करने सहित प्रमुख एक्टिविटीज के एक्सेस के लिए यूजर्स को हर साल 1 अमेरिकी डॉलर का खर्च करने पड़ेंगे.
ट्विटर कंपनी बताया है की “17 अक्टूबर, 2023 से हमने दो देशों में नए यूजर के लिए एक नई सदस्यता पद्धति ‘नॉट ए बॉट’ का परीक्षण शुरू कर दिया है.” “यह नया परीक्षण स्पैम, हमारे प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर और बॉट गतिविधि को कम करने के हमारे पहले से ही महत्वपूर्ण प्रयासों को मजबूत करने के लिए विकसित किया गया था.
एक पोस्ट में कंपनी ने बताया “यह एक्स पर बॉट्स और स्पैमर से निपटने के लिए काफी दमदार तरीका है और छोटी शुल्क राशि के साथ प्लेटफ़ॉर्म को इस्तमाल करने में संतुलित करेगा. इस परीक्षण में, मौजूदा यूजर्स प्रभावित नहीं होते हैं.”
इन देशों में नए यूजरस को चुकानी पड़ेगी X के लिए रकम
न्यूजीलैंड और फिलीपींस में बनाए गए नए अकाउंट्स को पहले अपने फोन नंबर को वेरिफाई करना होगा, और फिर पोस्ट, लाइक, रिप्लाई, रीपोस्ट जैसी सर्विसेज इनेबल करने के लिए हर साल एक यूएस डॉलर का भुगतान करना होगा. एक्स ने पोस्ट में कहा, “नए उपयोगकर्ता जो मेम्बरशिप नहीं लेते हैं वो सिर्फ किसी भी पोस्ट को केवल रीड कर सकते हैं.
ट्विटर ने ये बताया कारण
ट्विटर ने इस पोस्ट में कहा “इस नए कार्यक्रम ‘नॉट ए बॉट’ का उद्देश्य उन बॉट्स और स्पैमर्स से बचाव करना है जो प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर करने और अन्य एक्स यूजर्स के अनुभव को बाधित करने का प्रयास करते हैं। हम जल्द ही परिणामों के बारे में और अधिक साझा करने के लिए उत्सुक हैं,”
मस्क ने सबसे पहले पिछले महीने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में सभी यूजर्स से शुल्क लेने की संभावना की तरफ इशारा किया था. लेकिन वर्तमान योजना नए यूजर्स के लिए ही मान्य होगी.