देश की बेटी ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड। भारत की पारुल चौधरी ने हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स की 5000 मीटर एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। पारुल चौधरी ने गोल्ड जीत कर भारत का नाम रोशन किया है।
पारुल चौधरी ने जापान की रिरिका हिरोनका को पीछे छोड़ कर अपने नाम जीत दर्ज कराइ है। जापान की रिरिका हिरोनका 5000 मीटर एथलेटिक्स इवेंट में दूसरे स्थान पर रही।
अब तक भारत के खाते में जुड़े 64 मैडल
चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 64 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।