मोदी की टिप्पणी से राहुल गांधी हुए नाराज, कहा पीएम मोदी ने तेलंगाना के शहीदों का किया अपमान
इस बयान पर राहुल गांधी की नाराजगी..
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि संसद में तेलंगाना आंदोलन शहीदों और उनके बलिदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित अपमानजनक टिप्पणी राज्य के अस्तित्व और स्वाभिमान का “अपमान” करने के अलावा और कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने तेलुगू भाषा में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का तेलंगाना के शहीदों और उनके बलिदान पर अपमानजनक भाषण तेलंगाना के अस्तित्व और स्वाभिमान का अपमान है।” इस पर राहुल गांधी ने गहरा रोष जाहिर किया।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान..
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पुराने संसद भवन के लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान इस बात पर अफसोस जताया कि आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना बनने से दोनों राज्यों में केवल ‘‘कड़वाहट बढ़ी और खून-खराबा हुआ।” तेलंगाना सरकार के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को “अपमानजनक” बताया और कहा कि यह ऐतिहासिक तथ्यों के प्रति “अनादर” को दर्शाता है।