सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई ने किए सबको चौंका देने वाले खुलासे, सचिन बिश्नोई ने कहा कबड्डी कप से हुआ विवाद।
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लंबा समय बीत गया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सचिन बिश्नोई ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं और एक एक करके कई बड़े राज खोले हैं। सचिन बिश्नोई ने बताया कि लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला को गांव भागोमाजरा में कबड्डी कप में जाने से मना किया था लेकिन इसके बावजूद मूसेवाला कबड्डी कप में गया। मूसेवाला को लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था वहां प्रोग्राम नहीं करना है। सचिन बिश्नोई ने खुलासा किया कि वहा कबड्डी कप बंबीहा गैंग का लक्की पटियाल करवा रहा था जिसकी लॉरेंस बिश्नोई से गहरी दुश्मनी चल रही है। कबड्डी कप होने के बाद लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला को फोंन किया जिस दौरान दोनों में गाली-गलोच हुई थी जिसके बाद आपसी रंजिश और ज्यादा बढ़ गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई ने इस मसले पर गोल्डी बराड़ से बात की। तब गोल्डी बराड़ को मूसेवाला ने कहा था कि अपने बाप को कह दे, जो करना है कर लें, मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं। सचिन बिश्नोई ने आगे एक अन्य हैरानीजनक खुलासा करते हुआ कहा कि हत्या करने के बाद उप्र० के एक विधायक ने भी सभी हत्यारों की मदद की थी। सचिन ने मदद करने वाले विधायक का नाम विकास बताया है और उसने अपने फार्म हाउस में उन्हें पनाह दी थी। हत्या से पहले भी वह यहां रिहर्सल करते रहे थे।
सचिन बिश्नोई ने खुलासा करते हुए कहा कि मामा लॉरेंस बिश्नोई अगस्त 2021 में जब अजमेर जेल में बंद था तब सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग शुरू हुई थी। तब कबड्डी कप का जिक्र हुआ था। इस पूरे प्लान में दुबई में रहने वाले एक अन्य शख्स हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की भी एंट्री हुई है जिसने शूटरों के रहने का प्रबंध, सिम कार्ड, पैसे मुहैया करवाए थे। सूत्रों के अनुसार नेता और पंजाबी गायकों के चेहरों से भी पर्दा उठना वाला है क्योंकि पूछताछ दौरान ऑन रिकार्ड उनके नाम भी सामने आए हैं।
वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह इस हत्याकांड को लेकर हर बार सवाल उठाते हुए नजर आते हैं और बताते है की इनके पीछे कई चेहरे छिपे हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला ने भी लाइव होकर कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और मूसेवाला से फिरौती का 1 करोड़ भी मांगे गए है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को विक्की मिड्ढूखेड़ा की हत्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। हत्या की प्लानिंग अगस्त 2021 से चल रही थी तो खुलासे के दौरान उसमें साफ हो जाता है विक्की मिड्ढू खेड़ा का इसमें कोई जिक्र नहीं हुआ है और लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या आपसी रंजिस के चलती करवाई है।
कल मानसा कोर्ट में सचिन बिश्नोई की पेश हुई थी, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दे की सचिन बिश्नोई पहले रिमांड पर था। दिल्ली पुलिस अजरबाईजान से सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार करके भारत लेकर आई थी। इसके बाद सचिन बिश्नोई को पंजाब लाया गया जहां पंजाब पुलिस ने सचिन बिश्नोई का कोर्ट से रिमांड लिया इसी पूछताछ के दौरान ही सचिन बिश्नोई ये सभी हैरानीजनक खुलासे किए हैं। वहीं बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कानूनी कार्रवाई जारी है।