Whatsapp लगभग सभी के फोन में डाउनलोड होता है. विचार और डॉक्यूमेंट के आदान प्रदान की सुविधा के लिहाज से देखे तो Whatsapp सबसे सरल एप्लीकेशन है. जिसका उपयोग लगभग सभी मोबाइल चलाने वाले करते है.
जहा पहले लोग एस.एम.एस भेजने के लिए पैसे खर्च करते थे. वही अब Whatsapp सभी के लिए बिलकुल फ्री है. Whatsapp ने डिजिटल दुनिया में क्रांति लाकर सम्बंधित विषयों को बिलकुल आसान बना दिया है.सेकेंड भर में यूजर लंबी वीडियो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट सबकुछ फ्री में भेज सकते है.
क्यों है बड़ी सावधानी का विषय
Whatsapp एक बहुत ही अच्छी सुविधा है, लेकिन इसके साथ-साथ यूजर के लिए यह बड़ी चिंता का विषय भी बन सकता है. क्योंकि कोई भी चीज जितनी पॉपुलर होती है, उसपर हैकिंग का खतरा उतना ही ज्यादा होता है. हैकर्स हमेशा नए-नए तरीके खोजते रहते हैं कि कैसे वे लोगों के अकाउंट हैक कर सकें. Whatsapp भी एक ऐसा ऐप है जिसे हैकर्स अक्सर निशाना बनाते हैं. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को बिलकुल सुरक्षित रखें. वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां और कब-कब लॉग इन किया गया है. यह फीचर आपको यह भी बताएगा कि किस डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है.
यहां करे चेक
Whatsapp पर एक ऐसा फीचर है जिसका नाम Link Device है. इस फीचर से आप 4 अन्य डिवाइस में अपना Whatsapp चला सकते है और इसकी मदद से आप अपने अकाउंट के साथ जोड़े गए सभी डिवाइसों को देख भी सकते हैं.
Linked Devices फीचर को चेक करने के लिए अपने वॉट्सऐप ऐप को खोलें. ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें. ‘अकाउंट’ चुनें. ‘डिवाइस’ पर टैप करें.
यहां आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपके सभी लिंक्ड डिवाइसेज का नाम, समय और डिवाइस की आईडी होगी. यदि आप देखते हैं कि आपके अकाउंट को किसी ऐसे डिवाइस पर लॉग इन किया गया है जिसे आप नहीं जानते हैं, तो आपको तुरंत उस डिवाइस से लॉग आउट कर देना चाहिए. उसको सिलेक्ट करें और ‘लॉग आउट’ बटन पर टैप करें.
यह फीचर यह सुनिश्चित करता है कि यदि आपका अकाउंट 30 दिनों तक निष्क्रिय है, तो सभी लिंक किए गए डिवाइस स्वचालित रूप से डिस्कनेक्ट हो जाते हैं.